फैशन के नए एक्सपेरिमेंट के लिए मशहूर हमारे देश का अंदाज कोरोना काल में कुछ बदला हुआ है। इस बार मानसून फैशन को लेकर कुछ अलग तरह की तैयारी की गई है। चूंकि वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते फैशन डिजाइनर्स भी मानसून कलेक्शन में ड्रेस तैयार कर रहे हैं जो कंफर्ट के साथ कलरफुल और पॉकेट फ्रेंडली भी हैं।इस मानसून लिनेन और कॉटन के शॉर्ट्स व कैजुअल ज्यादा ट्रेंड में दिखेंगे, क्योंकि फैशन डिजाइनर्स वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए कंफर्ट कलेक्शन पर काम कर रहे हैं।
पॉकेट फ्रेंडली होंगी ड्रेस
मानसून वेडिंग कलेक्शन में कोरोना इफेक्ट दिखाई देगा। फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना कहते हैं, इस साल मैंने रिच हेरिटेज का कलेक्शन तैयार किया है, जिसमें जयपुर के कल्चर की झलक है। हमने 10-20 हजार की रेंज से कलेक्शन की शुरुआत कीहै। इससे पहले ये 30 हजार से स्टार्ट होता था, लेकिन कोरोना को देखते हुए पॉकेट फ्रेंडली ड्रेस डिजाइन कर रहेहैं।
वर्क फ्रॉम होम इफेक्ट दिखेगा
फैशन डिजाइनर पंकज कोठारी ने बताया, वर्क फ्रॉम होम बढ़ा है। इस मानसून कार्गो और शॉर्ट्स पर काम कर रहे हैं जिसमें लिनेन और कॉटन को ज्यादा स्पेस मिली है।नए कॉन्सेप्ट और ट्रेंड को इस मानसून लाया जा रहा है। साथ ही लोग ड्रेस कस्टमाइज भी करा रहे हैं क्योंकि अब पॉकेट फ्रेंडली ड्रेस कलेक्शन का जमाना है। इस बार लाइट कलर ज्यादा प्रमोट किए जा रहे हैं।
जूम एप पर रैंप वॉक
डिजाइनर्स ने कलेक्शन को कुछ मॉडल्स पर ट्राय करके उसे वर्चुअल लॉन्च करने की प्लानिंग की है। इसके लिए स्टोर, टेरेस और होम गार्डन में शूट होगा। डिजाइनर मोहित फलोड़ ने बताया, इस दौरान 3 या 4 मेल-फीमेल मॉडल्स के साथ रैंप वॉक होगा और उसे जूम एप्प से क्लाइंट्स को दिखाएंगे। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्शाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eFVHES
No comments:
Post a Comment