ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें अगर चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। पुणे की डर्मेटोलॉजिस्ट एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट, डॉ. अतिका अग्रवाल बता रही हैं इन पांच चीजों के बारे में जिन्हें न लगाने में ही समझदारी है।
1. नींबू लगाना
साइट्रस फ्रूट जैसे संतरा या नींबू में एसिड की मात्रा अधिक होती है। ये त्वचा का प्रोटेक्टिव बैरियर खत्म कर सकता है। इसकी वजह से त्वचा में रेडनेस, जलन व काले दाग-धब्बे हो सकते हैं। इसे लगाने के तुरंत बाद धूप में जाने से पूरा चेहरा हमेशा के लिए काला भी पड़ सकता है।
2. टूथपेस्ट लगाना
इसमें कई प्रकार के हानिकारक पदार्थ जैसे परआॅक्साइड होता है, जिससे पिम्पल ठीक होने के बाद काले दाग तथा ब्लेमिशेस का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
3. हल्दी का ज्यादा प्रयोग
इसे लगाने से त्वचा की रंगत बनाने वाली कोशिकाएं खत्म हो जाती हैं, जिससे सनबर्न तथा सफेद दाग होने की आशंका बढ़ जाती है। कई लोगों को सूट नहीं करती है।
4. वाइप्स रब करना
अल्कोहल से बने वाइप्स चेहरे पर रब करने से यह त्वचा की नमी व ऑइल चुरा लेते हैं जिससे त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। इसे लगाने से पिंपल्स का खतरा भी रहता है।
5. टी ट्री ऑइल
इसे ज्यादा लगाने से त्वचा में रूखापन, व जलन हो सकती है। त्वचा पर दाग-धब्बे होने की आशंका भी रहती है। इसे लगाकर धूप में जाने से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U8yRhs
No comments:
Post a Comment