लाइफस्टाइल डेस्क.गर्मी के आते ही कई तरह की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इन्हीं में से एक है समर सिजन में घर के लिए फ्रीज का चुनाव। अगर आप भी इस गर्मी अपने घर के लिए फ्रीज खरीदने जा रहे हैं, तो अमी कैप्रिहन आपको बताएंगे फ्रीज के चयन का सही तरीका।
कैपेसिटी- फ्रिज चुनते हुए सबसे पहले उसकी क्षमता पर ध्यान दें। यह काफी हद तक परिवार के साइज़ और खाने की आदतों पर निर्भर करता है। जैसे-
- बैचलर हैं या एक-दो लोगों का परिवार है तो आपके लिए 200 लीटर से कम क्षमता वाला फ्रिज ही काफी होगा।
- तीन-चार लोगों के छोटे परिवार के लिए 200-350 लीटर तक का फ्रिज ठीक है।
- बड़े परिवार जिसमें पांच या पांच से अधिक लोग हैं 400 लीटर या इससे ज्यादा का फ्रिज लगेगा।
डाइमेंशन- घर में मॉड्यूलर किचन है तो फ्रिज का डाइमेंशन देखना जरूरी है। अगर ध्यान ना दिया तो आप गलत साइज का फ्रिज ले आएंगे जो किचन में कहीं भी फिट नहीं हो पाएगा।
कितने तरह के फ्रिज
1. सिंगल डोर
फायदे - क्षमता 250 लीटर से कम होती है और डाइरेक्ट कूल टेक्नोलॉजी पर चलते हैं। इन्हें थोड़े अंतराल में मैन्युली डीफ्रॉस्ट करना पड़ता है। दो से तीन लोगों के लिए ठीक है। ज्यादा महंगे नहीं होते हैं, कॉम्पैक्ट होते हैं और डबल डोर फ्रिज की तुलना में ये 30 से 40 प्रतिशत तक कम बिजली खाते हैं।
कमी- फ्रीजर में बहुत कम जगह मिलती है।
2. डबल डोर
नाम से ही समझा जा सकता है कि इनमें फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर के अलग दरवाजे होते हैं। आम तौर पर इनकी क्षमता 200 से 700 लीटर तक होती है। 3 से 5 लोगों के परिवार के लिए आदर्श होते हैं। फ्रीज़र बड़ा होता है, एडजस्टेबल शेल्व्स और फ्रॉस्ट फ्री तकनीक के साथ आते हैं।
सलाह- साइड- बाइ- साइड रेफ्रिजरेटर लेने से पहले अपनी जरूरत को एक बार और जान लें क्योंकि इनका फ्रीजर काफी बड़ा होता है। ज्यादातर भारतीय परिवार को इतने बड़े फ्रीजर की जरूरत नहीं होती है। उनके लिए
बड़ा डबल डोर रेफ्रिजरेटर ही काफी होता है।
3. कंप्रेसर - ज्यादातर फ्रिज में साधारण कंप्रेसर होते हैं जो सेट की गई स्पीड पर ही काम करते हैं।
4. एनर्जी रेटिंग- जितनी ज्यादा रेटिंग होगी उतनी ही बिजली कम लगेगी। इससे यह भी पता चलता है कि बिजली के मामले में आपका फ्रिज आखिर कितना किफायती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32XbQkF
No comments:
Post a Comment