Saturday, 7 March 2020

प्लस साइज मॉडल टेस हॉलिडे का वजन है 138 किलो, पिता से गालियां मिलीं और लोगों से मौत की धमकी

वीमेन डेस्क.मैं मोटी हूं, लोग मुझे प्लस साइज कहते हैं। मुझे इस पर गर्व है। मेरा डाइटिंग करने का कोई इरादा नहीं है। अमेरिकन मॉडल टेस हॉलिडे ज्यादातर इंटरव्यू में खुद का इंट्रोक्शन इसी लाइन से करती हैं। वह कहती हैं, जिस वजन के कारण मुझे पहचान मिली मेरे लिए तो वही अचीवमेंट है। प्लस साइज के कारण ही मुझे मॉडलिंग के ऑफर मिल रहे हैं। फोटोशूट के लिए लंदन, न्यूयॉर्क और दूसरे शहरों में घूम रही हूं। लाइफ को एंजॉय कर रही हूं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'बंदिशों की बेड़ियां, बराबरी की कहानियां' थीम की एक और अहम किरदार हैं 13किलो वजन वाली टेस हॉलिडे। वह कहती हैं, जो मॉडल प्लस साइज हैं, उन्हें शर्माने या घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें गर्व होना चाहिए। पढ़िए टेस हॉलिडे की कहानी, उन्हीं की जुबानी

मां को गोली मारने वाले पिता ने दी गालियां, 17 की उम्र में मौत की धमकी

टेस का जन्म मिसिसिप्पी हुआ। बचपन में ही माता-पिता का अलगाव हुआ। एक दिन गुस्से में आकर पिता ने मां को गोली मारी और वह हमेशा के लिए पैरालाइज्ड हो गईं। 5 साल की उम्र में टेस और इनके भाई की परवरिश दादा-दादी के यहां हुई। 5वीं कक्षा से ही अधिक वजन और पीली स्किन के कारण बच्चों ने मजाक उड़ाना शुरू किया। उम्र के साथ पैसों की तंगी बढ़ी लेकिन समस्या तब बढ़ी जब 17 साल की उम्र में मौत की धमकी मिली। नतीतजन 11वीं कक्षा से ही स्कूल छोड़ना पड़ा।

टेसी के मुताबिक, वजन को लेकर कई बार उनके पिता ने बहुत खराब बातें की लेकिन मां ने हमेशा साथ दिया। मां हमेशा चाहती थीं मैं मॉडल बनूं। लेकिन ग्लैमर में जगत में शुरुआत तो प्लस साइज मॉडल के तौर पर हुई लेकिन बतौर मेकअप आर्टिस्ट भी काम किया। 2015 में निक हॉलिडे से शादी हुई और बच्चे की डिलीवरी के लिए मिसिसिपी पहुंची। कुछ साल यहां बिताने के बाद वापस लॉस एंजेलिस पहुंचीं। यह समय टेसी की जिंदगी के लिए टर्निंग पॉइंट रहा। टीवी सीरिज 'हैवी' में काम मिला और देखते ही देखते टीवी जगत की नामी शख्सियत बनीं। डेंटिस्ट क्लीनिक में अपनी पार्ट टाइम नौकरी छोड़कर फुलटाइम मॉडलिंग को करियर बनाया।

रिजेक्शन, रिजेक्शन और रिजेक्शन

टेस का कहना है बचपन से लेकर मॉडलिंग की शुरुआत तक लोगों के ताने मिलते रहे। सैकड़ों बार रिजेक्ट हुई। लेकिन हार नहीं मानी। मैं खुद को बॉडी पॉजिटिव एक्टिविस्ट कहती हूं। टेस ने 2013 में बॉडी शेमिंग से जूझ रही महिलाओं में जोश भरने के लिए इंस्टाग्राम पर #effyourbeautystandards नाम से मुहिम की शुरुआत की। जिसका लक्ष्य दुनियाभर में यह संदेश देना कि महिलाएं जो चाहें पहन सकती हैं, इसमें वजन बाधा नहीं बन सकता है। टेस यह मैसेज दुनियाभर में पहुंचाने के लिए 6 लोगों की टीम बनाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tess Holliday Instagram Followers | Tess Holliday Women's Day Mahila Diwas Special Story 2020; Know Who Is Plus Size Model Tess Holliday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aDlgnM

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM