Monday, 30 March 2020

कोरोनावायरस से लड़ाई के खिलाफ 12वीं की छात्रा ने दान किए ढाई लाख रुपए, केरल बाढ़ में भी की थी मदद

लाइफस्टाइल डेस्क. देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्दे नजर कई एहतियातन कदम उठाएं जा रहे हैं। इस महामारी का देश पर खासा असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते अर्थव्यवस्था, कारोबार और पढ़ाई पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। कोरोना के प्रकोप से कई लोगों की नौकरी जा चुकी है। इसकी वजह से कई लोगों को अपनी जीविका चलाने में भी कई परेशानियों का भी सामना कर पड़ रहा है। ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी की अपील पर तमाम लोग सामने आ रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री ने पीएम केयर के जरिए देशवासियों से पीडितों और जरूरतमंदों के लिए मदद मांगी है। इस क्रम में देशभर के कई लोग सहायता के लिए आगे आ रहे है। इसी कड़ी में 12वीं में पढ़ने वाली एक बच्ची ने सहायता राशि देकर सभी के लिए एक मिसाल पेश की है।

केरल बाढ़ में भी दिए 1 लाख 65 हजार
आंध्र प्रदेश की रहने वाली संस्कृति ने पीएमआरएफ मदद के तौर पर में ढाई लाख रुपए दान किए हैं। प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी बचत राशि दान करने वालों की सूची में अब कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक लड़की का भी जुड़ गया है। संस्कृति भाजपा के राष्ट्रीय सचिव वाई सत्य कुमार की बेटी हैं। खास बात यह है कि संस्कृति इसके पहले भी केरल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता के लिए 1 लाख 65 हजार रुपए की राशि दान कर चुकी हैं। पिता वाई सत्य कुमार ने अपनी बेटी की इस पहल की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। इस बारे में बताते हुए संस्कृति ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को लिखा, 'आप संकट के समय में आगे आकर एक अच्छा कार्य कर रहे हैं। मैं कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करते हुए पीएमआरएफ में ढाई लाख रुपए दना करना चाहूंगी।'

देश भर से लोग आ रहे सामने
देशभर में हजार का आंकड़ा पार कर चुके कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई लोग आगे आ रहे हैं। इससे पहले रतन टाटा ने भी कोरोना से मुकाबला करने में मदद करते हुए 500 करोड़ राशि दान की है। वहीं, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ की सहायता राशि दान की हैं। इसके अलावा सीबीएसई और जेएनयू के कर्मचारियों ने भी अपनी एक दिन की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला किया है। हाल ही में सीआरपीएफ ने भी अपने सभी जवानों की एक दिन की सैलरी पीएमआरएफ में दान की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Donation News: Andhra Pradesh Class 12th Class Girl Donate 2.5 lakh rupees as PMRF help


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3awqMcn

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM