Saturday 18 January 2020

कम खर्च में भी हो सकती है डेटिंग, इन आसान तरीकों से करें पार्टनर को इम्प्रेस

लाइफस्टाइल डेस्क.डेटिंग के बढ़ते ट्रेंड के साथ युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या आती है पैसों की। उनकी पॉकेटमनी इतनी नहीं होती कि वे महंगी डेट पर अपने साथी को ले जा सकें। लेकिन, ऐसे युवाओं के लिए डेटिंग के सस्ते विकल्प भी उपलब्ध हैं।

जानिए कुछ आसान टिप्स

  • डेटिंग के सस्ते विकल्प को फैशन के तौर पर ले सकते हैं, लेकिन अपने साथी को यह अहसास न होने दें कि आपने यह निर्णय जानबूझकर लिया है, बल्कि इसे अपनी पसंद बता सकते हैं।
  • डेटिंग को बनावटीपन की तरह न लें। साथी को भी समझाएं कि आप नेचुरल रहना अधिक पसंद करते हैं। मॉल या होटल ही इसका विकल्प नहीं हैं या आपको यह तरीका पसंद नहीं है।
  • आप अपनी डेट में रोमांच भरने के लिए प्रकृति के करीब जा सकते हैं यानी बोटिंग, स्कैटिंग या फिशिंग कर सकते हैं।
  • डेट के दौरान अपनी जेब पर नजर डालने के बजाय दिमाग का इस्तेमाल करें। ऐसा प्लान बनाएं कि कम खर्च में पार्टनर भी खुश हो जाए और आपका इम्प्रेशन भी पॉजिटिव रहे।
  • लॉन्ग ड्राइव या लॉन्ग वॉक पर जाने में कोई बुराई नहीं, रास्ते में पानी पुरी, भेल पुरी इत्यादि का मजा भी ले सकते हैं। फिल्म देखने जा सकते हैं या अपने किसी दोस्त से मिलने पहुंच जाएं।
  • किसी ढाबे में या फिर सस्ते रेस्त्रां में भी कॉफी या चाय का मजा ले सकते हैं। आप अपने पार्टनर का प्यार भरी बातों में भी बराबर ध्यान बटाएं रखें पर मर्यादा का ध्यान जरूर रखें।
  • घर पर दोस्तों के साथ मिलकर भी छोटा सा गेट-टुगेदर कर सकते हैं, इससे भी पार्टनर को करीब आने का मौका मिलेगा।
  • डेटिंग के दौरान विंडो शॉपिंग का जा ले सकते हैं। घर पर भी लजीज खाना बनाकर कैंडल लाइट डिनर किया जा सकता है। इस दौरान खूबूसूरत डेकोरेशन से पार्टनर को इम्प्रेस करें।
  • अगर आप दोनों को गेम्स का शौक है तो वीडियो गेम, सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, काइट फ्लाइंग, स्विमिंग, बैडमिंटन , क्रिकेट आिद का मजा लिया जा सकता है।
  • महंगे रेस्त्रां में जाने के बजाय खाने की ऐसी कई जगह है, जहां कम कीमत में भी स्वादिष्ट खाना मिलता है, उसे ट्राय करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dating Tips: Dating can be done in less cost, try these easy ways to impress your partner


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G43tt2

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM