लाइफस्टाइल डेस्क.खुद को खूबसूरत रखने के लिए हम कई तरह के प्रयास करते है। इतना ही नहीं हम अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए खुद का काफी खयाल भी रखते है। लेकिन कभी-कभी इन कोशिशों के बीच हम अपने नाख़ूनों को नजरअंदाज कर देते है।
नाख़ून ना केवल हमारी खूबसूरती में चार- चांद लगाता है, बल्कि इसका आकार और उसकी सेहत हमारे व्यक्तित्व को भी दर्शाता है। ऐसे में इनका स्वस्थ रहना ना केवल खूबसूरती के लिए, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी जरूरी है। हमारे नाख़ून रोजाना कई चीजों के संपर्क में आते है, इसलिए इनकी सेहत खासतौर पर इनकी सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
नाखूनों की देखभाल से जुड़ीऐसी टिप्सजिनसे बरकरार रहेगीइनकी खूबसूरती
- जब हैंड वॉश का उपयोग करते हैं, तो लोशन को अपने नाख़ूनों और क्यूटिकल्स पर अच्छी तरह से रगड़ें। इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगा ले।
- पानी के संपर्क में अधिक रहने से नाख़ून कमज़ोर हो जाते हैं। ऐसे में हाथों को तुरंत पोछकर सुखा लें। रात में सोने से पहले नाख़ूनों की नारियल या जैतून के तेल से मालिश करें।
- लंबे नाख़ून अक्सर जल्दी टूट जाते हैं। बहुत लंबे नाख़ून रखने के बजाय उन्हें समय- समय पर ट्रिम करते रहें। इससे वे जल्दी नहीं टूटेंगे।
- नेल पॉलिश रिमूवर का अधिक इस्तेमाल न करें। एसीटोन-मुक्त रिमूवर का चुनाव करें। एसीटोन के इस्तेमाल से नाख़ून अपनी चमक खो देते हैं।
- पैर के नाख़ून यदि मोटे और कठोर हों व काटने में समस्या आए तो गुनगुने पानी में नमक डालकर कुछ देर पैरों को डुबोकर रखें। नाख़ून मुलायम होने पर आसानी से कट सकेंगे।
- डिब्बे, ढक्कन जैसी चीज़ों को खोलने के लिए नाख़ूनों का प्रयोग न करें। ऐसा करने से ये कमज़ोर होकर टूटने लगते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/383rmNc
No comments:
Post a Comment