लाइफस्टाइल डेस्क. इस कॉलम में हमारी रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ. निशा खन्ना पाठकों की समस्याओं/जिज्ञासाओं का समाधान कर रही हैं। सवाल पूछने वालों के नाम गोपनीय रखे गए हैं।
सवाल- मेरा पार्टनर मुझ पर विश्वास नहीं करता। वो चाहता है कि मैं सभी लड़कों से दूर रहूं। मेरे भाई को भी उसने मेरी आईडी से ब्लॉक कर दिया है। उसे लगता है कि मैं उसकी फीलिंग नहीं समझ रही हूं, पर मैं अंदर से बहुत टूट चुकी हैं। इस एक्सपर्ट एडवाइज- सबसे उसको कोई सरोकार नहीं है। मैं उसे अपनी भावनाएं बताना चाहती हूं। कुछ उपाय बताइए।
एक्सपर्ट एडवाइज- आपका पार्टनर पैरानॉइड किस्म का व्यक्ति है। यह एक तरह का पर्सनैलिटी डिसऑर्डर है। इसमें व्यक्ति दूसरों पर विश्वास नहीं करता। हमेशा शक करते रहता है। सबसे पहले तो पार्टनर से खुलकर संवाद कर अपने मन की बात बताइए। आपको जो भी चीज़ें परेशान कर रही हैं, उसे उसके बारे में बताएं। इन परिस्थितियों में जरूरी है कि आप मुखर हो जाएं और चीज़ों को हालात के भरोसे बिल्कुल न छोड़ें। अपनी ज़िंदगी का कोई भी फैसला लेने से पहले किसी प्रोफेशलन काउंसलर की मदद लें। शायद काउंसलर आपके पार्टनर को उसकी समस्या से बाहर निकालने में मदद कर सकें।
सवाल- एक साल पहले मेरी सगाई हुई थी। कुछ महीने पहले मेरी शादी हो गई। पत्नी पहले से ही सरकारी नौकरी में है, जबकि मैं अभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। शादी के कुछ महीनों बाद पत्नी की सहेलियों ने उसे भड़का दिया। तबसे पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता है। वह अक्सर मायके में ही रहती है। परिवार में किसी की बात नहीं मानती। मैं बहुत टेंशन में हूं। मैं क्या करूं?
एक्सपर्ट एडवाइज- सबसे पहले यह जानने की कोशिश कीजिए कि अगर आपकी पत्नी आपको नहीं समझ पा रही हैं, तो वे वजहें क्या हैं? अगर वह आपको सुनना या बात करना भी नहीं चाहतीं, तो फिलहाल आप प्रयास ना करें। इस समस्या को सुलझाने के लिए आपको खुद की ओर देखना होगा। अभी आप इसमें इस कदर उलझ गए हैं कि पत्नी, उनकी ग़लतियां और सारी नकारात्मक चीज़ें ही दिखाई दे रही हैं। अगर आप हालातों के लिए उनको ही जिम्मेदार मानेंगे, प्रतिक्रियाएं देंगे, तो हो सकता है वह और चिढ़ें और दूरी बढ़ती जाए। इस वक्त आप अपने कॅरिअर और नौकरी को प्राथमिकता दें। अगर आप अपने हालात दुरुस्त कर लेंगे, तो आपका रिश्ता भी ठीक हो जाएगा।
सवाल- मेरी शादी को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन मैं अपने पति के व्यवहार से अब भी ख़ुश नहीं हूं। वे अपने काम और पैसों से जुड़ी चीज़ों पर मुझसे बात नहीं करते, ना ही पूछने पर जवाब देते हैं। मैं कामकाजी हूं, मेरी तनख्वाह से ही घर चलता है। बच्चों की फीस और सारी आर्थिक जरूरतें भी मैं ही पूरी करती हूं। पति से किसी भी तरह का भावनात्मक-शारीरिक रिश्ता नहीं रह गया है। मुझे क्या करना चाहिए?
एक्सपर्ट एडवाइज- इस थोड़ी बहुत जानकारी से मुझे लग रहा है कि आपके पति को कुछ इमोशनल इश्यूज़ भी हैं। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल का अभाव है। वह आपसे कुछ भी शेयर नहीं कर रहे हैं। आप पहले अपने स्तर पर पति से बात करके देखें। उनसे पूछें कि कौन-सी चीजें उन्हें परेशान कर रही हैं। इस बात का ख्याल रखें कि आप अपने पति को उन चीज़ों के लिए खर्च करने को पैसे तो नहीं दे रहीं, जिसकी कोई ज़रूरत ही नहीं है। चूंकि रिश्ते को 20 साल हो गए हैं। तो ऐसे में इसे एक अंधे मोड़ पर छोड़ देने के बजाय किसी प्रोफेशनल काउंसलर के पास जाकर मिलें। कोशिश करें कि पति भी साथ हो तो यह बेहतर रहेगा।
आप भी रिलेशनशिप से जुड़ा सवाल rasrang@dbcorp.in पर मेल कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3772OSp
No comments:
Post a Comment