Monday, 10 February 2020

महिला आंत्रप्रन्योर के लिए इन 7 स्कीमों से लिया जा सकता है लोन

लाइफस्टाइल डेस्क. महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें, इसके लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती हैं। बिजनेस चाहे घर से शुरू किया जाए या बाकायदा ऑफिस बनाकर, सबसे बड़ी समस्या पैसों की होती है। ऐसे में देश के विभिन्न बैंकों द्वारा चलाई जा रही फाइनेंशियल स्कीम्स काफी काम आ सकती हैं। कई बैंक्स महिलाओं के लिए घर से या घरे से बाहर बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता देते हैं। यहां ऐसी ही कुछ योजनाएं दी जा रही हैं।

सिंडिकेट बैंक सिंड महिला शक्ति: इसमें बिजनेस कर रही महिला नए या पुराने बिजनेस की वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरी करने के लिए 5 करोड़ रुपए तक का कैश क्रेडिट लोन पा सकती हैं। रिपेमेंट का समय 7 से 10 साल तक का होता है। महिलाएं इससे माइक्रो, स्मॉल या मीडियम इंटरप्राइज स्थापित कर सकती हैं। इसमें आवेदन के लिए टेक्निकल एजुकेशन में डिप्लोमा या ग्रैजुएट डिग्री होना जरूरी है।

देना बैंक की शक्ति स्कीम: अगर आपका रिटेल ट्रेड बिजनेस है, तो यह सरकारी बैंक 20 लाख रुपए तक का लोन देता है। इसके अलावा 20 लाख का एजुकेशन लोन और हाउसिंग लोन व छोटी यूनिट स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपए का लोन देता है। ब्याज दर सेक्टर और बैंक गाइडलाइन पर निर्भर करती है।

एसबीआई स्त्री शक्ति पैकेज: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महिला आंत्रप्रेन्योर्स को कई तरह की छूट देता है। रिटेल ट्रेड, मैन्यूफैक्चरिंग या सर्विसेस के क्षेत्र में बिजनेस कर रही महिलाएं इनकी पात्र होती हैं। साथ ही चार्टेड एकाउंटेंट्स, डॉक्टर्स, आर्किटेक्ट, ब्यूटीशियन जैसी प्रोफेशनल्स भी स्त्री शक्ति पैकेज में लोन पा सकती हैं। रिटेल ट्रेडर्स और बिजनेस एंटरप्राइज को 50 हजार से 2 लाख रुपए और प्रोफेशनल्स व लघु उद्योंगों को 50 हजार से 25 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है।

पीएनबी महिला उद्यम निधि स्कीम: पंजाब नेशनल बैंक भी महिला उद्यमियों को सहायता देता है। अधिकतम लोन अवधि 10 साल है। यह स्कीम महिलाओं के लिए स्मॉल स्केल सेक्टर में नया काम शुरू करने या मौजूदा वेंचर को बेहतर बनाने में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जैसे आधुनिकीकरण, टेक्नोलॉजी अपग्रेड आदि।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेंट कल्याणी: इस बिजनेस लोन को 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाएं ले सकती हैं। इसमें असिस्टेंस के लिए कोई आय की कोई सीमा नहीं है। साथ ही कोलैटरल सिक्योरिटी या गारंटर की जरूरत नहीं होती और प्रोसेसिंग फीस भी नहीं है। लोन वर्किंग कैपिटल या टर्म लोन के रूप में ले सकती हैं। अधिकतम 1 करोड़ रुपए तक लोन मिल सकता है।

ओबीसी ओरिएंट महिला विकास योजना स्कीम: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्मर्स की इस स्कीम में महिला आंत्रप्रेन्योर्स लोन ले सकती हैं। हालांकि उनका किसी प्रॉपर्टी में अकेले या संयुक्त रूप से 51% शेयर कैपिटल होना जरूरी है। बिना कोलैटरल के 10 से 25 लाख रुपए तक का लोन 7 साल के लिए ले सकती हैं।


स्टेट बैंक ऑफ मैसूर अन्नपूर्णा लोन स्कीम: यह फूड कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने की इच्छुक महिलाओं को दिया जाता है। बिजनेस घर से या बाहर शुरू किया जा सकता है। अधिकतम 50 हजार रुपए का लोन मिल सकता है। रेट बाजार पर आधारित होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 7 schemes can be availed loan for female entrepreneur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31GcmD1

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM