Monday, 10 February 2020

दक्षिण एशिया का सर्वाधिक घूमा जाने वाला डेस्टिनेशन :सिंगापुर

लाइफस्टाइल डेस्क. सिंगापुर में टूरिज्म एक प्रमुख इंडस्ट्री है। हर साल ये लाखों की संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसके सांस्कृतिक आकर्षण का श्रेय इसकी सांस्कृतिक विविधता को दिया जाता है, जो इसके औपनिवेशिक इतिहास और चीनी, मलय, भारतीय और अरब जातीयता को दर्शाता है। यहां पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा जाता है और प्रकृति तथा विरासत संरक्षण संबंधी कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं। यहां जिन चार भाषाओं को आधिकारिक दर्जा प्राप्त है उनमें अंग्रेजी सबसे ज्यादा प्रचलित है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अंग्रेजी पूरी दुनिया में बोली और समझी जाने वाली भाषा है। जब कोई पर्यटक सिंगापुर पहुंचता है और वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत करता है, खासकर जब कुछ खरीदारी करता है तब उसे काफी सुविधा होती है।

सिंगापुर की यातायात व्यवस्था बहुत अच्छी है और ये करीब-करीब वहां के सभी पर्यटन स्थलों को कवर करती है जिससे पर्यटकों को घूमने में आसानी रहती है। इसमें यहां का बेहद लोकप्रिय मास रैपिड ट्रांजिट (MRT) सिस्टम भी शामिल है। मुंबई से 5 घंटा 30 मिनट की नॉन स्टॉप फ्लाइट से हम सुबह सिंगापुर पहुंचे और जाते ही बगैर आराम किए हम ईस्ट कोस्ट रोड के सी-बीच पर पहुंच गए। यहां हम समुद्र में तैराकी का आनंद लेने लगे।

ओपन जू में देखें विचरण करते जीव

सिंगापुर में घूमने फिरने की बात करें तो ये ऑर्चर्ड रोड डिस्ट्रिक्ट का नाम अग्रणी है। यहां बहुमंजिला शॉपिंग सेंटर्स और होटलों की भरमार है। सिंगापुर के दूसरे आकर्षक पर्यटन स्थलों में सिंगापुर चिड़ियाघर और नाइट सफारी को शामिल किया जा सकता है, जहां पर्यटकों को एशियाई, अफ्रीकी और अमेरिकी जीवों को रात के अंधेरे में देखने का मौका मिलता है। खास बात ये है कि यहां पर्यटक इन जंगली जानवरों को पिंजरे के अंदर नहीं बल्कि आमने-सामने देख सकते हैं। सिंगापुर चिड़ियाघर एक खास तरह का ओपन जू है, जहां जानवरों को पिंजरे के बजाए एक ऐसे घेरे में रखा जाता है जिनके चारों ओर गहरी खाई बनी है। ये खाइयां सूखी अथवा पानी से भरी हो सकती हैं। जूरोंग बर्ड पार्क एक अन्य जूलॉजिकल गार्डन है जो पक्षियों पर केंद्रित है। यहां पर्यटकों को एक हजार फ्लैमिंगों पक्षियों के झुंड के अलावा दुनिया भर में पाए जाने वाले पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों और किस्मों को देखने का मौका मिलता है।

हर साल दुनियाभर के 50 हजार पर्यटक विजिट करते हैं इस खूबसूरत द्वीप पर

सेंटोसा द्वीप भी पर्यटकों के आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां हर साल पचास लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। ये द्वीप सिंगापुर के दक्षिण में स्थित है और यहां फोर्ट सिलोसो जैसे 20-30 प्रसिद्ध स्थान हैं; फोर्ट सिलोसो को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी हमले से बचाव करने के लिए एक किले के रूप में बनाया गया था। फोर्ट सिलोसो में पर्यटकों को दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल की गई छोटी बंदूकों से लेकर 16 पाउंड यानी करीब सात किलो वजनी बंदूकें भी देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा इस द्वीप पर टाइगर स्काई टावर बनाया गया है जहां से पूरे सेंटोसा द्वीप के साथ-साथ सेंटोसा ल्यूज का नजारा भी देखा जा सकता है; सेंटोसा ल्यूज में एक या दो लोग पैरों को सीधा आगे करके लेटते हैं और फिसलने का मजा लेते हैं। अपने वजन को इधर-उधर करके या लगाम को खींचकर इसे चलाया जाता है। सिंगापुर में मरिना बे सैंड्स और रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा नामक दो एकीकृत रिसॉर्ट्स भी हैं जहां कैसिनो यानी जुआ खेलने के अड्डे भी मौजूद हैं।

अन्य आकर्षक केंद्र

क्लार्क क्वे: क्लार्क क्वे सिंगापुर नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक जहाजी घाट और सिंगापुर का एक प्रमुख पार्टी सेंटर है। ये बोट क्वे के मुकाबले सिंगापुर नदी के मुहाने के ऊपर स्थित है। फिलहाल यहां जिन पांच वेयरहाउस का फिर से निर्माण किया गया है, उनमें कई रेस्त्रां और पुराने जमाने की चीजों की दुकानें मौजूद हैं। क्लार्क क्वे में 50 से भी ज्यादा होटल हैं, जहां 20 तरह के पकवान परोसे जाते हैं। इसके अलावा यहां बीस से ज्यादा बार, क्लब और पब हैं। दुनिया के सबसे अच्छे पबों में से कुछ क्लार्क क्वे में स्थित हैं।

बोट क्वे: सिंगापुर नदी के मुहाने पर स्थित बोट क्वे सिंगापुर का एक ऐतिहासिक जहाजी घाट है। यहां की दुकानों को खास तरीके से संरक्षित किया गया है और अब यहां कई पब और रेस्त्रां भी बन गए हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय वे डाइनिंग बार हैं जो नदी के किनारे स्थित हैं। वहां भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहां हिंदी म्यूजिक लाउंज काफी लोकप्रिय है। ऐसे हिंदी म्यूजिक लाउंज में बॉलीवुड गीत भी सुनने को मिलते हैं।, क्लब कोलाबा, तराना, घुंघरू, क्रिश, टेबल, हल्दी जैसे नाम लोकप्रिय हैं।

चांगी सी-बीच: यह सिंगापुर का सबसे मशहूर सी-बीच है। यदि आप सिंगापुर के ट्रिप पर हैं तो आपको चांगी बीच जरूर जाना चाहिए। इस जगह पर एक समुद्र तट पार्क है जो सिंगापुर के सबसे पुराने तटीय पार्कों में से एक है। 28 किलोमीटर के समुद्र तट पर एक शांत परिवेश, चांगी बीच में लगभग 3.3 किमी लंबा पार्क है, जो चांगी प्वाइंट और चांगी फेरी रोड (Changi Ferry Road) के बीच स्थित है। परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए यह बेहतर जगह है। यहां आप सूर्यास्त का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऊंचाई से सिंगापुर की खूबसूरती को देखना चाहते हैं, तो सिंगापुर फ्लायर से भी बेस्ट जगह है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
South Asia's most visited destination: Singapore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38jPBan

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM