लाइफस्टाइल डेस्क.क्या आपका बच्चा किसी स्कूल का स्टूडेंट है और आप एक जागरूक माता-पिता तो यह जानकारी आपके लिए है। कई बार हम छोटी मोटी बात पर स्कूल प्रबंधन से भिड़ जाते हैं, जबकि कई समस्याएं बातचीत से ही सुलझाई जा सकती हैं।जानिए अपने बच्चे के स्कूल से जुड़ी 5 बातें जिन्हें अपनाकर जहां आप और स्कूल प्रबंधन बेफिक्र रहेगा, वहीं बच्चा भी खुश होकर पढ़ाई करेगा।
समूह शिकायत से बचें
स्कूल की किसी पॉलिसी या अन्य कारणवश आपको कोई समस्या है तो शिकायत करने के लिए एक समूह बनाने से बचें। यह न समझें कि केवल बड़े समूह में जाकर ही आपकी शिकायत सुनी जाएगी। ठीक तरह की गई हर शिकायत सुनी जाती है। लेकिन छोटी बातों को अनदेखा ही करें।
टीम के रूप में काम करें
शिक्षा केवल स्कूल की जिम्मेदारी नहीं है। माता-पिता पहले शिक्षक हैं। यह शिक्षकों और अभिभावकों की टीम का संयुक्त प्रयास है। इस टीम में एक सक्रिय सदस्य बनने का प्रयास करें। अपनी प्रतिक्रिया ईमानदारी के साथ साझा करने में सहज महसूस करें तो अच्छा होगा।
विद्यालय की सराहना करें
बेशक, स्कूल में कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें हमेशा स्कूल की समस्याओं को अपने वार्तालापों का विषय बनाना होगा। हमेशा बच्चे के स्कूल के बारे में बुरी बातें करने से बचें, कभी उसकी तारीफ भी करें तो अच्छा होगा।
रक्षात्मक रवैया न रखें
यदि आपको बच्चे की किसी गलती के बारे में चर्चा करने बुलाया जाता है, तो ध्यान रहे आप ऐसी भाषा का उपयोग न करें। जैसे- मैं मेरे बच्चे को अच्छे से जानता हूं। वो कोई गलती कर ही नहीं सकता। वो झूठ नहीं बोलता। टीचर मेरे बच्चे के पीछे पड़ी हैं।
भरोसा रखें
बच्चे के एडमिशन से पहले, आपने स्कूल के बारे में पूर्ण शोध किया होगा। जब आपने सबसे अच्छा स्कूल चुना है, तो इसके सिस्टम में विश्वास रखें। स्कूल और उसके शिक्षकों में हमारा विश्वास उन्हें बेहतर बनने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा देता है। बार-बार स्कूल बदलने से बचें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SbkkAS
No comments:
Post a Comment