लाइफस्टाइल डेस्क. गरबा रास में जितना महत्व परिधानों का होता है उतना ही इसकी एक्सेसरीज का रहता है। कमर पट्टी, झुमके के साथ बाजूबंद और झांझर मुख्य तौर पर पहने जाते हैं।
-
- नेकलेस- आजकल थ्रेड वर्क नेकलेस और घुंघरू लगे नेकलेस का चलन बढ़ा है। परिधान के मुताबिक रंग वाला थ्रेड नेकलेस चुन सकती हैं या फिर रंगीन थ्रेड वर्क वाला नेकलेस भी पहन सकती हैं।
- ईयर कफ्स- चमक-दमक वाले ईयर कफ्स की जगह ऑक्सीडाइज्ड ईयर कफ्स पसंद किए जाते हैं। ये दिखने में भारी पर पहनने में काफी हल्के होते हैं। झुमकों के साथ भी खूबसूरत लगते हैं।
- पॉम-पॉम कंगन- हाथों में हैवी कंगन या कड़े नहीं पहनना चाहती तो पॉमपॉम कंगन या लटकन वाले कड़े पहन सकती हैं।
- कमर पट्टी- थ्रेड वर्क कमर पट्टी के साथ ही टैसल लगी कमर पट्टी काफी पसंद की जा रही है। ये वजन में हल्की होती है।
- झुमके- भारी झुमके गरबे के दौरान पहनने में परेशानी हो सकती है। ऐसे झुमके चुनें जो दिखने में हैवी पर वजन में कम हों। आजकल लेयर्ड झुमकी, चांद बाली, मिरर वर्क ईयररिंग भी चलन में हैं। इन्हें पहन सकती हैं।
- चौड़े बिछिए- आमतौर पर पहने जाने वाले बिछिए से हटकर इस बार पूरी उंगली पर पहने जाने वाले बिछिए पसंद किए जा रहे हैं। इन्हें गरबों में खास तौर पर पहना जाता है। इन्हें एक उंगली पर पहनना ही काफी होता है।
- झांझर- पैरों में पतली पायल पहनने के बजाय घुंघरू वाली चौड़ी पट्टी की झांझर पहनें। ये गरबे के लिए एकदम सही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mxbvUI
No comments:
Post a Comment