इस साल की मोस्ट अवेटेड शादियों में साउथ इंडियन स्टार राणा दुग्गुबत्ती और मिहिका बजाज की शादी भी शामिल है। आज ये दोनों परिणय सूत्र में बंधे हैं। राणा की खूबसूरत दुल्हनिया मिहिका की चर्चा चारों ओर है। एक सफल बिजनेस वुमन होने के साथ ही फैशन की दुनिया में छाए रहने वाली मिहिका ने अपनी सगाई और प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के जरिये अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस को बयां किया है।
महिका ने चेल्सी यूनिवर्सिटी से इंटीरियर डिजाइन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। राणा डग्गुबाती की मंगेतर मिहिका बजाज एक बिजनेसवुमन हैं। वह हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। मिहिका डेव ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो के नाम से इंटीरियर डिजाइन डेकोरेशन और ईवेंट बिजनेस चलाती है।
इन तस्वीरों में देखिए फैशन और स्टाइल के मामले मे किसी बॉलीवुड स्टार से कम है मिहिका। वे चाहे वेस्टर्न ड्रेसस पहनें या एथनिक, उनके हर लुक की चर्चा जोरों पर रहती है। देश के टॉप डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
मिहिका की मां बंटी बजाज, कर्सला ज्वेलरी ब्रांड की डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड हैं। इस फोटो में मां और बेटी का क्रिएटिव लुक देखते ही बनता है।
मिहिका की सिम्पलिसिटी और उनकी खूबसूरती चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी सगाई के मौके पर मिहिका ने जयंती रेड्डी की डिज़ाइन की हुई फ्लेमिंगो एंड फ्रेंच कलर की जरी एम्ब्रॉयडरी वाली दुपट्टा कांजीवरम साड़ी को चुना। इस साड़ी के सॉफ्ट टेक्सचर, ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स ने उनकी ब्यूटी को बढ़ाया। इस पर बने ट्रेडिशनल मोटिफ्स और जड़ाऊ गहने उन पर सूट हो रहे हैं।
मिहिका की हल्दी सेरेमनी का ये फोटो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पीले रंग के लहंगे में मिहिका काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने सीपियों वाली ज्वेलरी पहनी है। ज्वेलरी डिजाइनर ये उम्मीद कर रहे हैं कि मिहिका की वजह से एक बार फिर सीपी वाली ज्वेलरी का ट्रेंड बढ़ेगा।
मिहिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खूबसूरत लहंगे की फोटो शेयर की थीं। यह लहंगा जयंती रेड्डी ने डिजाइन किया है। मिंट ग्रीन कशीदाकारी हैंडवर्क एम्ब्रॉडयरी वाले लहंगे के साथ मिहिका ने कर्सला की डिज़ाइन की हुई 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी पहनी हुई है, जिसमें एक जड़ाऊ माला के साथ पोर्किस, माणिक और गुलाबी टूमलाइन हार भी है।
मिहिका की खूबसूती जयंती रेड्डी द्वारा डिजाइन किए इस लहंगे में भी देखते ही बनती है। बनारसी लहंगे के साथ एकदम कंट्रास्ट चोली उनके लुक को बढ़ा रही है। इस तरह की ड्रेस ब्राइडल वियर के अलावा शादी के बाद होने वाले फंक्शंस के लिए भी उपयुक्त है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EYbl1G
No comments:
Post a Comment