Saturday, 18 July 2020

लॉकडाउन के चलते पहले हेयर कट के बाद लोगों ने कुछ यूं खिंचवाएं फोटो, कॉम्बिनेशन फोटोज में देखिए बाल कटवाने के पहले और बाद का लुक

कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन के चलते सैलून बंद होने की वजह से लोगों ने तीन-चार महीने तक बाल नहीं कटवाए। जब सैलून खुले तो अपने पहले हेयर कट की फोटो को सोशल मीडिया पर भेजने वाले लोगों की लाइन लग गई।

यहां बताए जा रहे ये फोटोज हेयर कट के पहले और बाद के हैं। लंबे समय से बाल न कटने की वजह से इन लोगों के चेहरे रफ एंड टफ लुक लिए थे। वहीं बाल कट जाने के बाद इनका फ्रेश लुक फोटो में साफ नजर आ रहा है।

सभी फाेटो साभार : REUTERS

क्लेयर नील ने ये पोज लंदन के बश्चर्स सैलून में दिया है। उनके पहले फोटो में बाल इतने बड़े हुए दिख रहे हैं जो आंखों के सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरे फोटो में वे सुंदर नजर आ रही हैं।

तान्या फॉक्स पहले फोटो में हेयर कट से पहले अपने बिखरे बालों को देख रही हैं। वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के बाद वे खूबसूरत नजर आ रही हैं।

एंटोनी गेरूख लॉकडाउन के इतने दिनों बाद अपने हेयर कट को लेकर उत्साहित है। पहले फोटो में उसके बाल बढे हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में उसका क्यूट लुक नजर आ रहा है।
जॉन के पहले फोटो में बढ़े हुए बाल नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के बाद वे स्माट लग रहे हैं।
हेलन अब्राम के लंबे बाल उनके रफ लुक को दर्शा रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के साथ बालों की स्ट्रेटनिंग होने की वजह से ज्यादा अच्छी लग रही हैं।
डेनियल कैंब्रिज को अपने आड़-तिरछे बढ़े हुए बालों और बियर्ड को देखकर उलझन हो रही है। दूसरे फोटो में बाल कट जाने के बाद वे खुश नजर आ रहे हैं।

डेनिस विल्ड ने लॉकडाउन के बाद अपने लंबे बालों को कटवाकर शॉर्ट करवाया। साथ ही बालों का कलर भी चेंज किया। ये लुक उन पर ज्यादा सूट कर रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the first haircut due to the lockdown, people pulled some photos, look in the combination photos before and after the haircut


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WA6J85

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM