Monday, 27 July 2020

आशा कार्यकर्ता राजीवी ने गर्भवती महिला को आधी रात में खुद ऑटो चलाकर 20 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल पहुंचाया, वैंकेया नायडू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की तारीफ

कर्नाटक के उडुपी जिले की आर्शा वर्कर राजीवी ने एक गर्भवती महिला को आधी रात को अपने ऑटो रिक्शा में करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित सरकारी अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाया। अगले ही दिन उस गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

उडुपी के पर्णनकिला गांव में राजीवी को आधी रात को गांव के लोगों ने फोन कर बताया कि गर्भवती महिला की तबियत ठीक नहीं है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत है। मामले की गंभीरता को समझते हुए राजीवी खुद ऑटो चालक महिला के घर पहुंचीं और वहां से उसे ऑटो में अस्पताल ले गई।

राजीवी के पास खुद का ऑटो है जिसका इस्तेमाल वह आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए करती हैं। बीस साल पहले राजीवी ने अपने पति से ऑटो चलाना सीखा था। पांच साल पहले उनके पति को ब्रेन हेमरेज हुआ और वे इस दुनिया से चले गए।

उनके इस काम की सराहना खुद उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी ट्वीट कर की है। राजीवी पर्णनकिला ग्राम पंचायत की स्वच्छ भारत मिशन की राजदूत भी हैं। वे कहती हैं मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन फिर भी मैं दूसरो की मदद करने का प्रयास करती हूं।

मेरे बेटे ने इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है। वह फिलहाल जॉब की तलाश में है। मेरी बेटी नर्स है। वह शादी के बाद अपने पति के साथ मुंबई में रहती है। मैं जो भी कमाती हूं, उसमें से कुछ पैसे बचाकर प्रेग्नेंट महिलाओं की मदद करने जैसे कामों में खर्च करती हूं।

राजीवी अपनी आजीविका चलाने के लिए सुबह से रात तक ऑटो चलाती हैं। इस महिला ने अपनी ऑटो पर एक पोस्टर लगा रखा है। इसके माध्यम से वह कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए घर में रहने की सलाह देती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asha activist Rajiv drove the pregnant woman to the hospital located 20 km away by driving an auto in the middle of the night, Venkaiah Naidu praised on his Twitter account


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/303kgae

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM