Friday 25 December 2020

जर्मनी की चारों बहनों ने कोरोना वायरस थीम पर डिजाइन किया बोर्ड गेम, मार्केट में हिट हुआ एक दूसरे की मदद का मैसेज देने वाला ये खेल

लॉकडाउन के शुरुआती दौर में जर्मनी में रहने वाली जिन चार बहनों से बोर्ड गेम बनाकर अच्छी-खासी कमाई की, उनकी खूब तारीफ हो रही है। इन बहनों के नाम रेबेका, लारा, स्टेला और सारा श्वालडरलैप है। इन चार बहनों ने फुर्सत के पलों का सही इस्तेमाल कोरोना वायरस बोर्ड गेम बनाकर किया। इस गेम को चार लोग मिलकर खेल सकते हैं।

लॉकडाउन के दौरान शाम का वक्त इन चारों बहनों ने गेम बनाने में बिताया।

इस गेम को जर्मनी के सीनियर सिटीजन ने भी पसंद किया। इसे खेलने वाले प्लेयर्स गेम कार्ड्स कलेक्ट करके फिर उसे बांटते हैं। इसे बनाने वाली सारा ने बताया कि खेल का मकसद एकजुटता है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस गेम के हर मोड़ पर कोरोना वायरस रास्ता रोकता है लेकिन हर खिलाड़ी एक दूसरे की मदद करके राह में आने वाली रूकावट दूर करता है।

इस बोर्ड गेम को एक आर्टिस्ट ने खूबसूरती से डिजाइन किया।

लॉकडाउन में इन चारों बहनों ने अपनी शामें बोर्ड गेम को डिजाइन करने में बिताईं। जब इस लगन को उनके पापा ने देखा तो उन्होंने इसे कमर्शियलाइज करने के लिए एक आर्टिस्ट हायर किया जिसने सभी कार्ड, बोर्ड और बॉक्स को डिजाइन किया। अब तक इन चारों बहनों ने मिलकर बोर्ड गेम की 2000 कॉपियां बेच दी। जर्मनी में सभी जगह इस गेम की काफी डिमांड है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four German sisters designed a board game based on the Corona virus theme, a game that hit the market helping each other


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37P26Na

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM