Tuesday 26 May 2020

लॉकडाउन में घर पर ही पाएं पार्लर जैसा ग्लो, हाथ-पैरों का कालापन दूर करने के लिए ट्राई करें ये 4 शुगर स्क्रब

लॉकडाउन के दौरान आप पार्लर नहीं जा पा रही हैं। ऐसे में शुगर में कुछ चीजें मिलाकर घर पर रहकर ही हाथ-पैरों का कालापन दूर कर सकती हैं।

शुगर लेमन स्क्रब

इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच शकर और 4 नींबू के रस की जरूरत है। इसे मिलाकर हाथ-पैरों पर धीरे-धीरे उंगलियों से मसाज करें। शुगर के दानों को हल्के हाथों से तब तक रगड़ें, जब तक कि वे मसाज करते हुए ठीक से घुल न जाएं।

पिपरमिंट शुगर स्क्रब

यह स्क्रब ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 1-2 चम्मच शकर, 3 बड़े चम्मच नारियल, 2 बूंद पिपरमिंट ऑइल और आधा चम्मच विटामिन ई ऑइल लेकर सभी चीजों को मिला लें और स्क्रब करें। इससे हाथ-पैरों पर निखार आता है।

ऑलिव ऑइल स्क्रब

एक चम्मच बादाम का तेल लें और इसे शकर के साथ मिलाएं। इस पेस्ट से अपने हाथ-पैरों पर स्क्रब करें। इससे हाथ-पैरों की त्वचा मुलायम होती है। आप इसका इस्तेमाल कोहनी और घुटनों की डार्क स्किन को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं।

ग्रीन टी स्क्रब

इसे बनाने के लिए आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच शकर, जैतून या नारियल का तेल और टी बैग से निकली ग्रीन टी की पत्तियां लेकर आपस में मिलाएं और एक पेस्ट बना लें। अब इसे हाथ-पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। फिर पानी से धो लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Get a parlor-like glow at home in lockdown, try these 4 sugar scrubs to remove blackness of hands and feet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36tGkwe

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM