Saturday, 19 October 2019

इग्बो-ओरा में जुड़वां बच्चों का उत्सव शुरू, दावा- यहां सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चेपैदा होते हैं

लाइफस्टाइल डेस्क. नाइजीरिया का इग्बो-ओरा शहर। इसे दुनियाभर में जुड़वां बच्चों की राजधानी के रूप में जाना जाता है। इस कारण यहां जुड़वांबच्चों के जन्म का उत्सव मनाया जाता है। यह फेस्टिवल शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंच रहे हैं। फेस्टिवल में छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग के जुड़वां देखने को मिल रहे हैं। दावा है- इग्बो- ओरा में दुनिया में सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं। नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार अमेरिका में हर एक हजार जन्मों में से 33 जुड़वां बच्चों का जन्म होता है। वहीं, इग्बो-ओरा में प्रति हजार जन्मों में औसतन 50 जुड़वां बच्चे जन्म लेते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व-औपनिवेशिक काल में जुड़वां बच्चों के जन्म को अक्सर बुराई के रूप में माना जाता था। लेकिन आज जुड़वां बच्चों को आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है- आज तक वह भी पता नहीं लगा पाए कि इग्बो-ओरा में ऐसा क्यों हो रहा है।

  1. जुड़वा

    स्थानीय लोगों का मानना है कि महिलाओं की खुराक की वजह से यहां जुड़वां बच्चे जन्म लेते हैं। स्थानीय नेता सैमुअल अदेयुवी अडेले ने बताया कि हमारे लोग याम, अमाला के साथ ओकरा पत्ता या इलसा खाते हैं। माना जाता है कि याम में गोनैडोट्रोपिन नाम का एक रासायनिक पदार्थ होता है, जो महिलाओं में कई अंडे उत्पन्न करता है। हालांकि, फर्टिलिटी विशेषज्ञों को इस बात पर संदेह है। उनका कहना है कि यह आनुवंशिक कारण की वजह से होता है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Nigeria: Twins children celebration begins in Igbo-Ora


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J0TLcr

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM