लाइफस्टाइल डेस्क. दिवाली घर के हर एक कोने और सामान की सफाई की जाती है। दरअसल इन दिनों में मानसून विदा ले चुका होता है। लेकिन कई दिनों तक चली बारिश और नमी भरी हवा के चलते कई तरह के कीटाणु पनप जाते हैं। नमी के वजह से फंगस भी कोने-कोने घर कर लेती है। ऐसे में मानसून के बाद निकलने वाली धूप और हवा इन किटाणुओं को मारने का काम करती है। इन दिनों सामान निकालकर सफाई करना उन्हें धूप में रखना सफाई का एक अच्छा तरीका है। लेकिन हेयर टूल्स की सफाई करना थोड़ा साबित होता है। हेयरब्रश से लेकर ब्लो ड्रायर्स में जमी गंदगी निकालना मुश्किल काम होता है। अमी कैप्रिहन बता रहे हैं हेयर टूल्स की सफाई के तरीके...
-
केवल ब्रिसल्स को ही सफाई की जरूरत नहीं होती। ब्रश के हैंडल-ब्रश के पीछे भी सफाई जरूरी है। इसके लिए वेट वाइप्स प्रयोग करें। ब्रिसल्स को शैंपू व गुनगुने पानी में धो सकते हैं। इसी घोल से रोलर-हेयरपिन्स भी साफ करें। हेयरब्रश को एयरड्राय होने दें।
-
कंघी के दांतों पर अक्सर बाल फंसे दिखते हैं। ये साफ नहीं होते इसलिए इन्हें हटाकर ही कंघा करें। तेल वाले बालों में कंघी की है तो ब्रिसल्स पर भी गंदगी दिखाई देगी। कंघी करने से पहले इसे माइल्ड शैंपू और पानी के घोल में कुछ देर डुबाकर रखें। विनेगर और पानी का घोल भी ले सकते हैं।
-
फ्लैट आइरन और कर्लिंग वैंड पर गंदगी दिखाई देती है जो हीट प्रोटेक्टर्स, सिरम्स और कंडीशनर्स के जरिए होती है। ये ऑइल और क्रीम बेस्ड होते हैं तो गर्मी से गंदगी बालों से टूल्स तक पहुंच जाती है इसलिए इस्तेमाल के बाद टूल्स साफ जरूर करें। टॉन्ग्स और फ्लैट आइरन के लिए अल्कोहोलिक वेट वाइप्स ले सकते हैं।
-
जिस ब्लो ड्रायर का कम इस्तेमाल करते हों उसे भी नियमित साफ करना चाहिए। एयरवेंट ग्रिल को निकालकर फिल्टर की अच्छी तरह सफाइ जरूरी है। इस पर लिंट, डस्ट और कई बार बाल भी चिपके हो सकते हैं। हर इस्तेमाल के बाद इसे एक कपड़े से वाइप कर दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B5MLqz
No comments:
Post a Comment