Wednesday 6 January 2021

निकारागुआ में एक मां ने दुर्लभ श्वेत शावक को ठुकराया, चिड़ियाघर के कर्मचारी की पत्नी मरीना ने दिया मां जैसा प्यार

निकारागुआ के चिड़िया घर में एक बाघिन ने अपने नवजन्मे शावक को ठुकरा दिया। खास बात ये है कि ये शावक दुर्लभ सफेद बाघ है। ठुकराए जाने के बाद उसे चिड़ियाघर के कर्मचारी की पत्नी पाल रही है। इसका नाम मरीना आरग्यूएलो है। बीते हफ्ते जन्में इन शावक का वजन करीब 1 किलो है। इसका नाम नीव है। ये निकारागुआ का पहला सफेद शावक है जो बंगाल टाइगर की संतान है। इसके माता-पिता पीले और काले रंग की धारियों वाले बंगाल टाइगर हैं।

मरीना नीव को बोतल से दूध पिला रही हैं। वे चिड़िया घर में रहने वाले 700 जानवरों और एक बचाव केंद्र का प्रबंधन करने में मदद करती हैं। मरीना एक मां की तरह इस शावक की देखभाल करती हैं। जब वह दूध पी रहा होता है तो मरीना धीरे से उसके कान में कुछ कहती हैं और उसे पीछे से हल्के हाथों से थपथपाती हैं।

मरीना के अनुसार, नीव की भूख कम नहीं हुई है। हर तीन घंटे में उसे बोतल से दूध पिलाया जाता है। अगर उसे दूध नहीं मिलता है तो वह चिल्लाती है। अगर उसकी बोतल का दूध ठंडा हो तो वह और जोर से चिल्लाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Nicaragua, a mother turns down a rare white cub, marina's wife Marina gives motherly love


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35l2ZvA

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM