Friday 18 December 2020

ओडिशा में तीसरी कक्षा की स्टूडेंट दिब्यांशी ने विभिन्न देशों के 5,000 मैच बॉक्स जमा किए, उनके पिता ने की इस काम में मदद

ऐसे कई लोग हैं जो अलग-अलग तरह की चीजों को कलेक्ट करते हैं। कई बार इन कामों की वजह से उन्हें शोहरत भी मिलती है। ऐसा ही कुछ ओडिशा की रहने वाली तीसरी कक्षा की स्टूडेंट दिब्यांशी ने भी किया। दिब्यांशी ने विभिन्न देशों के 5,000 मैच बॉक्स जमा किए। दिब्यांशी ने बताया कि अलग-अलग देशों के मैच बॉक्स जमा करने के लिए उसने इतने देशों की यात्रा नहीं की बल्कि उसके रिश्तेदारों में से जब भी कोई विदेश जाता तो वह उनसे अपने कलेक्शन के लिए मैच बॉक्स मंगवा लेती।

दिब्यांशी को इस काम के लिए उनके पिता ने प्रेरित किया। वे एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। वे जब भी कहीं जाते तो अपनी बेटी के लिए मैच बॉक्स लेकर आते। इस तरह दिब्यांशी के पास कई तरह के अलग-अलग मैच बॉक्स जमा होने लगे। दिब्यांशी ने उन्हें अलग-अलग थीम के आधार पर ऑर्गेनाइज किया।

दिब्यांशी के पास विभिन्न देशों के मैच बॉक्स हैं। इनमें नेपाल, पोलैंड, भूटान, जापान और बांग्लादेश शामिल हैं। उनके पेरेंट्स इन मैच बॉक्स को जमा करने में दिब्यांशी की मदद करते हैं। दिब्यांशी की मां गोपा मोहंती ने बताया- ''दिब्यांशी पिछले तीन साल से मैच बॉक्स जमा कर रही है। उसके पिता जब भी यात्रा करते तो अपने कुछ दोस्तों के लिए मैच बॉक्स लेकर आते। इनकी डिजाइन दिब्यांशी को खूब पसंद आती। फिर दिब्यांशी ने भी इसे संभालकर रखना शुरू किया। वे इन बॉक्स को संभालकर प्लास्टिक के बॉक्स में रखती हैं''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Odisha, the third grade student Dibyanshi collected 5,000 match boxes from different countries, his father helped in this work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h2HIeB

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM