Tuesday 10 November 2020

त्रिपुरा की महिलाओं का स्व सहायता समूह बांस से बना रहा मोमबत्तियां, पाइनेपल जैम और ऑर्गेनिक चीजों से हो रही अच्छी कमाई

त्रिपुरा के सिपहिजाला क्षेत्र में चलाए जा रहे एक स्व सहायता समुह की महिलाओं ने दीवाली के लिए बांस से मोमबत्तियां बनाई हैं। इसे एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बिपल्व कुमार देब ने स्व सहायता समूह के सदस्यों और सिपहिजाला के जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में लॉन्च किया। इस मौके पर इन महिलाओं द्वारा बनाया गया ऑर्गेनिक गुड़, शकर और पाइनेपल जैम भी लॉन्च किया गया।

बिपल्व कुमार देब ने इन महिलाओं के प्रयास की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बांस की कुछ प्रजातियां तेजी से फैलती हैं। इससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ती हैं। इससे तैयार की गई चीजें कमाई का जरिया बन सकती हैं। इसीलिए लघु उद्योग और राज्य सरकार द्वारा तैयार उत्पादों को मार्केट में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्व सहायता समूह द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां।

इस स्व सहायता समूह की एक सदस्य दीपाली पॉल ने बताया - ''हमने इससे पहले कभी बांस से मोमबत्तियां बनाने के बारे में नहीं सुना था। लेकिन ये देखकर अच्छा लग रहा है कि इस प्रोडक्ट की मार्केट में बहुत मांग है। इसलिए हम अलग-अलग कीमत वाले दीये और मोमबत्ती बना रहे हैं''।

एक अन्य सदस्य पूर्णिमा नंदी ने कहा कि ''ये क्षेत्र पाइनेपल का उत्पादन करने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से हमारे काम बंद रहे। अच्छी बारिश होने के बाद एक बार फिर हमें पाइनेपल की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है''।

बिप्लव देव ने इन मोमबत्तियों की तारीफ की।

पाइनेपल के उत्पादन को देखते हुए इस स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पाइनेपल जैम बनाना शुरू किया। इसे बेचकर उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। पूर्णिमा को इस बात की खुशी है कि अभी तक इस स्व सहायता समूह की महिलाओं ने 300 बॉटल पाइनेपल जैम बेच दिया है। वैसे भी त्रिपुरा के अधिकांश स्व सहायता समूह महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इससे उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें :

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम:जम्मू -कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में 11 स्किल डेवलपमेंट सेंटर के तहत महिलाएं सीख रहीं सिलाई, 275 बेरोजगार लड़कियों को मुफ्त दी जा रही ट्रेनिंग

फूड स्टॉल के नाम से हो रही कमाई:ओडिशा में खुला 'एंटी वायरस टिफिन सेंटर', सोशल मीडिया पर यूजर ने कहा 'माडर्न प्रॉब्लम का मॉडर्न सॉल्यूशन'

दीवाली से जागी उम्मीद:अगरतला की 25 महिलाएं मोमबत्ती बनाकर कर रहीं अच्छी कमाई, उन्हें उम्मीद है फेस्टिवल सीजन में लॉकडाउन की वजह से बिगड़े हालात सुधरेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Self-help group of women of Tripura earning well from bamboo made candles, pineapple jam and organic items


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36j9EGh

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM