Saturday 5 September 2020

हरी सब्जियां काटने के लिए करें पिज्जा कटर का इस्तेमाल, आइस ट्रे में स्टोर करें जूस और फलों के टुकड़े

हमारे घर में ऐसे कई सामान होते हैं जो मूल कार्यों के अलावा भी कई तरह से इस्तेमाल में लिए जा सकते हैं। इनकी मदद से आप अन्य कार्यों को और आसान बना सकते हैं।

1. पिज़्ज़ा कटर का इस्तेमाल
धनिया और बाकी हर्ब्स चाकू से उतने बारीक नहीं कटते। उन्हें पिज़्ज़ा कटर की मदद से काटें। इससे वे आसानी से और बारीक कट जाएंगे।

2. हेयर ड्रायर निकाले स्टिकर
हेयर ड्रायर सिर्फ़ बाल सुखाने के काम ही नहीं आता बल्कि इसकी मदद से डिब्बे या दीवार पर चिपके स्टिकर को भी आसानी से निकाल सकते हैं। कुछ देर तक ड्रायर से गर्म हवा स्टिकर पर डालें, तो वह निकलने लगेगा।

3. माइक्रोवेव से रसीले नींबू
नींबू में रस यदि कम लग रहा हो तो उसे कुछ देर के लिए माइक्रोवेव में रखकर गर्म कर लें। इससे उसका पूरा रस आसानी से निकल आएगा। इसके अलावा पुराने स्पंज को बैक्टीरिया मुक्त रखने के लिए उसे गीला करके कुछ देर के लिए माइक्रोवेव करें।

4. आइस ट्रे में फल-जूस
बर्फ जमाने के अलावा आइस ट्रे में नींबू का रस फ्रिज़ व स्टोर करके रख सकते हैं। इसके अलावा अंगूर, संतरे, स्ट्रॉबेरी खीरे के टुकड़े आदि को भी फ्रिज़ कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Use pizza cutter to cut green vegetables, store juices and pieces of fruit in ice tray


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h3I1V0

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM