Wednesday 11 December 2019

100 साल पुराना पेड़ काटने से पहले बौद्ध भिक्षुओं ने माफी मांगी, सम्मान से विदा किया

कैलिफोर्निया. अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में 100 साल पुराने पेड़ को काटने से पहले उसे सम्मानपूर्वक विदाई दी। बर्कले की बेनक्राफ्ट स्ट्रीट पर लगा फर का यह पेड़ बीमारी के चलते खोखला हो गया था। इसकी डालियां भी सूख गई थीं। यह कभी भी गिर सकता था। इससे राहगीरों को नुकसान पहुंच सकता था। इसके पड़ोस में स्थित बौद्ध मठ के भिक्षुओं ने इसे काटने का फैसला लिया।

पेड़ को काटने से पहले विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही एक भावुक चिट्‌ठी भी लिखी गई। इसमें लिखा, "बेनक्राफ्ट स्ट्रीट पर स्थित पेड़ और इस पर रहने वाले समस्त पक्षियों, कीट-पतंगों और आत्माओं... हम पूरे सम्मान के साथ आपसे कहते हैं कि खराब सेहत और समाज की भलाई को ध्यान में रखकर हमें आपको हटाना पड़ेगा।"

'हम आपके प्रति कृतज्ञहैं'
चिट्‌ठी में लिखा गया, "आपने निस्वार्थ भाव से एक सदी तक हम लोगों को छाया और आश्रय दिया। इसके लिए आपके प्रति कृतज्ञ हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले। इस पेड़ पर जिन्होंने घर बसा लिया है, वो जल्द नया बसेरा खोज लें। आपके परिवार को होने वाली परेशानियों के लिए हम माफी मांगते हैं। आप सभी सुरक्षित जगह पहुंच जाएं ताकि आपकी आने वाली पीढ़ियां समृद्ध हो सकें। आप हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे।"

  • बीमारी से ग्रस्त पेड़ को काटने के अलावा विकल्प नहीं था
  • पेड़ काटने से पहले इसके पास ही सामूहिक प्रार्थना सभा भी रखी गई
DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the 100-year-old tree was cut down, Buddhist monks apologized, departed with respect


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DVryB8

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM