अपने लुक्स में चेंज लाने के लिए या फिर ट्रेंड को फॉलो करने के लिए हर लड़की अलग-अलग हेयर स्टाइल फॉलो करती है। मगर कई बार नए हेयरस्टाइल बनाने का नुकसान आपके बालों को भुगतना पड़ सकता है जिस वजह से बाल टूटने और कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में बालों को मजबूती देने और उनकी चमक बढ़ाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही सीरम की मदद से बालों को जरूरी पोषण भी मिल जाता है।
तो चलिए आज जानते हैं कि हेयर सीरम किस तरह से आपके बालों के लिए फायदेमंद है-
- हेयर सीरम में सिलिकॉन तत्व मौजूद होता है जो बालों को शाइनी, स्मूद और सिल्की बनाने में मदद करता है।
- केवल हल्का सा हेयर सीरम लगाने से ही ड्राय और अन मैनेजेबल बाल, मुलायम और सुलझे हुए दिखने लगते है।
- हेयर सीरम के इस्तेमाल से सूरज की हानिकारक UV किरणें और प्रदूषण का बुरा असर बालों पर कम हो जाता है।
- अगर आप सीरम का उपयोग सही ढंग से करना चाहते हैं तो इसे गीले बालों में लगाएँ।
- अगर बालों को स्ट्रेट या कर्ल करने से पहले Livon Serum बालों पर लगाया जाए, तो गर्म रोड के इस्तेमाल से बालों के खराब होने का डर कम हो जाता है।
ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल
1. सबसे पहले बालों में livon Serum लगा लें ताकि बाल आसानी से सुलझ जाएँ।
2. पूरे बालों को लेकर एक पोनी बना लें।
3. अब उस पोनी को 2 भागों में बाँट लें।
4. बालों के एक भाग को लेकर उसे गोल घुमाते हुए बांध लें।
5. अब दूसरे भाग को लेकर उसकी लूज ब्रेड बना लें।
6. अब उस ब्रेड को लेकर बन के चारों ओर घूमा कर टक कर लें।
अब आपके बाल पूरी तरह से तैयार हैं एक salon finish लुक में जो आपके गरबा लुक को बनाएगा और भी ख़ास।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LOHc6b
No comments:
Post a Comment