Sunday, 27 October 2019

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चूहों को दिया कार चलाने का प्रशिक्षण, उनमें घटा तनाव का स्तर

साइंस डेस्क. अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चूहों को खाने के बदले छोटी कार चलाने का प्रशिक्षण देने में सफलता हासिल की है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, चूहे जब कुछ नया सीखते हैं तो उनमें तनाव का स्तर भी घटता है। अध्ययन अमेरिका की रिचमॉन्ड यूनिवर्सिटी ने किया है। रिसर्च में दावा किया गया है कि चूहों का दिमाग काफी संवेदनशील है और इनकी मदद से भविष्य में बिना दवाओं से बीमारियों का इलाज ढूंढने में मदद मिलेगी।

  1. शोधकर्ता लैम्बर्ट के मुताबिक, प्रयोग में यह स्पष्ट हुआ है कि कैसे नए चैलेंज और अनुभव महसूस करने के बाद दिमाग में बदलाव आता है। चूहे अपने घर और लैब दोनों जगह रहने के बाद कैसा महसूस करते हैं, यह भी जानने की कोशिश की जा रही है।

  2. शोधकर्ता लैम्बर्ट ने टीम के साथ मिलकर रोबोट कार किट तैयार की है। इसमें ड्राइवर कंपार्टमेंट की जगह खाली फूड कंटेनर लगाया गया है। इसकी तली में एल्युमिनियम प्लेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा कॉपर वायर भी लगाया गया है, जिसकी मदद से कार दाएं, बाएं और सीधी दिशा तय करती है।

    ''
  3. जब कार में एल्युमिनियम प्लेट पर चूहे को रखा जाता है तो वह वायर को छूता है। सर्किट के पूरे होते ही कार चलने लगती है और चूहे जो दिशा चुनते हैं वह उस ओर चलती है। शोध में कई महीनों तक 16 चूहों को ट्रेनिंग दी गई है। 150 सेंटीमेंटीर के दायरे में उनका कारण प्रशिक्षण पूरा हुआ है।

  4. बिहेवियरल ब्रेन रिसर्च जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, प्रयोग के बाद चूहों के मल की जांच की गई। इसमें कॉर्टिकोस्टेरॉन और डीहाइड्रोपियनस्टेरॉन जैसे स्ट्रेस हॉर्मोन का स्तर कम मिला है। जब ट्रेनिंग के लिए इन्हें तैयार किया जा रहा है तो स्ट्रेस हार्मोन डीहाइड्रोपियनस्टेरॉन की स्तर बढ़ गया था।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Rats trained to drive tiny cars find it relaxing richmond university scientists


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pioxqM

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM